🔴 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना
खबरगुरु (नई दिल्ली) 23 मार्च। सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?…’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान को लेकर दर्ज मानहानि के मामले में उन्हें गुरुवार को सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना लगाया। कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। राहुल के इस बयान पर गुजरात के भाजपा नेता पूर्णेंश मोदी ने याचिका दाखिल की थी।
सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए कहा कि आपको कुछ बोलना है? इसपर राहुल ने कहा कि मैंने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। आगे भी उठाता रहूंगा। राहुल ने आगे कहा कि मेरे बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैंने जानबूझकर किसी के खिलाफ नहीं बोला है।
राहुल, प्रियंका ने किया ट्विट
राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए महात्मा गांधी की कही एक बात ट्वीट किया कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किया, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे।