खबरगुरू (रतलाम) 20 अप्रैल। रतलाम में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 8 बजे लालजी का बाग की है। जयभारत नगर निवासी युवक शाहबाज पिता शकील खान उम्र 26 साल पर एक अन्य युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
घायल शाहबाज के अनुसार लालजी का बाग क्षेत्र में अलफेज नामक युवक ने उस पर चाकू से हमला किया है। चाकू उसकी जांघ पर लगा है। शाहबाज ने बताया की आरोपी नशे का धंधा करते है। और जब उसने नशीला पदार्थ बेचने से मना किया तो अलफेज विवाद करने लगा और चाकू से हमला कर दिया। शाहबाज अपने परिवार के साथ शादी में जमात खाने गया था। कार्यक्रम स्थल से परिवार के लोग घर आ गए थे। उसके बाद शाहबाज पर चाकू से हमला हुआ है। बताया जा रहा है घटना में आरोपी के साथ उसके दो और भाई भी शामिल थे। पुलिस ने चाकूबाजी के तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है ।