खबरगुरु (रतलाम) 26 जुलाई। लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने सोमवार दोपहर पिपलौदा जनपद की सुखेड़ा पंचायत के सचिव को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
[box type=”shadow”]
फलोद्यान योजना का लाभ दिलाने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
जानकारी के अनुसार किसान शंकरलाल मालवीय निवासी ग्राम धामेडी दो बीघा जमीन में नींबू और जामफल का बगीचा लगाना चाहता है। उसने करीब एक साल पहले शासन की फलोद्यान योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत सुखेड़ा में आवेदन किया था। जिले की पिपलौदा जनपद की ग्राम पंचायत सुखेड़ा के सचिव जगदीश पांचाल आवेदक शंकरलाल मालवीय से फलोद्यान योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
इसकी शिकायत शंकरलाल मालवीय ने लोकायुक्त उज्जैन से की। शिकायत पर लोकायुक्त ने योजना बनाकर जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पंचायत सचिव जगदीश ने शंकरलाल को पिपलौदा स्थित अपने निजी कार्यालय पर रुपए लेकर बुलाया था। यहां लोकायुक्त की टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। जैसे ही मालवीय रुपए देने पंचायत सचिव के निजी कार्यालय पहुचे और उसे रुपए दिए, लोकायुक्त टीम ने जगदीश को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।