खबरगुरू (रतलाम) 18 जुलाई। रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में मिले शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक के भाई द्वारा लाठी से हमला करने पर हुई थी उसकी मौत।
दिनांक 15 जुलाई को प्रहलाद पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी भुतिया ने पुलिस को रिपोर्ट कर बताया था की उसका भाई भागीरथ पिता रामस्वरुप गेहलोत उम्र 50 साल घर पर जमीन पर पडा हुआ था। उसके कान के पास चोट लगी थी और खुन निकला पडा था। रिपोर्ट पर से थाना रावटी पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम गठित की गई।
प्रहलाद की मारपीट मे भागीरथ की हुई थी मौत
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए की मृतक भागीरथ घर मे अकेला रहता था तथा शराब पीने का आदी था। सूचनाकर्ता प्रहलाद भी अकेला घर मे रहता था। दोनों की पत्नियां नहीं है तथा उनकी भाभी रीना के पति भमरसिंह का 4 महिने पहले देहांत हो गया है। प्रहलाद रीना से बातचीत करता था जो मृतक भागीरथ को ठीक नही लगता था। शराब के नशे मे प्रहलाद को गाली गलोच करने लगा था । गुस्से मे आकर लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट कर दी थी तथा भागीरथ को घर के अंदर धकेल कर प्रहलाद उसके घर चला गया था। सुबह पता चला कि प्रहलाद की मारपीट मे भागीरथ को आई चोटो से मृत्यु हो गई । विवेचना के दौरान प्रहलाद से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने 17 जुलाई को प्रहलाद को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लट्ठ जब्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
प्रहलाद उर्फ पहलवान पिता रामस्वरूप गेहलोत उम्र 45 साल निवासी ग्राम भूतिया थाना रावटी जिला रतलाम
सराहनीय भूमिका
इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, उनि रामसिंह खपेड, सउनि बालकिशन सोनी, प्र.आर जगदीश डाबे, आर महेश मईडा, आर राहुल मेडा, आर निलेश कटारा, म.आर. रुकमणी आदि एवं साईबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।
रोजगार समाचार जुलाई -2024
अब रोजगार की जानकारी आपके मोबाईल पर। यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण वैकेंसी की जानकारी आप तक पहुचेगी।
सरकारी और प्रायवेट रोजगार समाचार प्राप्त करने के लिए आज ही यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
देखे माह जुलाई -2024 में आने वाली वैकेंसी।