⚫ कार्रवाई देखने के लिए जमा हो गई लोगों की भीड़
खबरगुरु (रतलाम) 1 अप्रैल। राजस्थान पुलिस द्वारा निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के रतलाम स्थित घरों पर बुलडोजर चला। इन आतंकियों को राजस्थान पुलिस ने निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया है। इनसे विस्फोक सामान भी बरामद हुआ। रतलाम पुलिस अब तक करीब 25 से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। आज सुबह से जिला प्रशासन ने आतंकियों के घरों काे बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन का दल मोहन नगर पहुंचा और इमरान खान के मकान काे जेसीबी की सहायता से ढहा दिया गया। कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। विक्रम नगर एमआईजी में आमिर के मकान को ढहाने की कार्रवाई जारी है। अन्य पकड़े गए आतंकियो के मकानाें काे भी ताेड़ने की कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने 12 किलाे आरडीएक्स के साथ रतलाम से तीन आतंकियाें काे गिरफ्तार किया था। ये पकड़े गए आतंकी जयपुर में ब्लास्ट करने की तैयारी कर रहे थे।