खबरगुरू (रतलाम) 3 अप्रैल। रतलाम में 4 जनवरी 2025 को पीएंडटी कॉलोनी में ई-बाइक में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया था हाइसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। रतलाम पुलिस ने ई-बाइक शोरूम संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने और मौत की वजह बनने का केस दर्ज किया गया है।
घटना 4 जनवरी 2025 की रात करीब 2:30 बजे की है। रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पीएंडटी कॉलोनी में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गई। हादसे के बाद घर में आग लग गई थी। आग से दो कमरे में रखा सारा सामान, पास खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आकर पूरी तरह जल गई थी। इस दौरान घर के अंदर भागवत मोरे और 11 साल बच्ची अंतरा पिता दीपक चौधरी मौजूद थी। आग से दोनो झुलस गए थ। तुरंत ही घायलो को अस्पताल ले गए थे यहां डॉक्टरों ने अंतरा को मृत घोषित कर दिया था। हादसे में बच्ची के नाना भगवत मोरे भी आग में झुलस गए थे। पुलिस ने बयानों और जांच के बाद ई-बाइक शो-रूम संचालक इब्राहिम पिता आबिद हुसैन और ई-बाइक कंपनी को नोटिस जारी किया था। जांच के बाद शो-रूम संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।