🔴 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए किया ट्वीट
खबरगुरु (रतलाम) 8 मार्च। बुधवार को रतलाम जिले डेलनपुर से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। हादसे में एक दंपति सहित परिवार के 4 लोगो के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि बच्चे होली खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे, तभी किसी एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे बचाने में दूसरे भी तालाब में उतरे और डूब गए। डूबने से विनोद कटारा (23), रूपा कटारा पति विनोद कटारा (22), लखन उर्फ लड्डू देवदा (12), किशोर उर्फ आलू देवदा ( 11) की मौत हुई है।
CM शिवराज द्वारा 4-4 लाख रुपए और विधायक मकवाना द्वारा 10-10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में सरकार साथ खड़ी है। सीएम ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है। रतलाम ग्रामीण विधायक मकवाना ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही। मकवाना द्वारा मृतक के परिजनों से चर्चा कर उन्हें भी सांत्वना दी। विधायक मकवाना ने विधायक निधि से 10-10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।