सरकार पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच करा रही है इस लीक ने देशभर के 28 लाख छात्रों को तनाव में डाल दिया है. सीबीएसई बोर्ड के दो पेपर लीक हुए हैं और अब ये पेपर फिर से करवाए जाएंगे. 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को गणित और बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा देना होगा. पिछले महीने प्रधानमंत्री ने देश के लाखों छात्रों से कहा था कि वो तनावमुक्त होकर परीक्षा दें लेकिन अब ये छात्र भयानक तनाव में हैं.
दिल्ली पुलिस ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक के आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया हैं और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इससे बौखलाए छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर समेत देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि इसमें CBSE के लोगों का हाथ है वरना पेपर लीक नहीं होता. हमजा ने कहा कि सिर्फ दो विषयों के ही नहीं बाकी सभी विषयों के पेपर भी लीक हुआ हैं और CBSE इसे रोकने में नाकाम रही है. उनका कहना है कि CBSE खुद तो कुछ कर नहीं पाई और छात्रों से दोबारा परीक्षा ले रही है.
पंजाब के ही अभिषेक गुप्ता का कहना है कि CBSE पेपर लीक से उन्हें सबसे ज़्यादा नुकसान होगा जिन्होंने पूरा साल पढ़ाई करके पेपर दिया था क्योंकि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. आपको बता दें कि बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा की राह दिखाने वाले पीएम मोदी इस घटनाक्रम से बेहद नाराज़ हैं.