खबरगुरु (रतलाम) 29 जून। रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में 8 दिन पहले खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए बदमाशो ने चाट व्यवायी पिता-पुत्र के साथ मारपीट की थी। जिसमें बुधवार को पिता ईश्वरलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गुरूवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने चांदनीचौक में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मामले की सूचना पर पुलिस बल तैनात किया गया। परिवार वाले मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर अड़े हुए है। आरोपी देवेश, सोनू, लक्की, दर्शन जेल में हैं वहीं एक नाबालिग बाल संप्रेक्षणगृह में है। आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाकर हत्या का केस दर्ज किया है।
बीती 20 जून को आरोपियों द्वारा यश कसेरा और ईश्वरलाल कसेरा पर हमला किया था। जिसमें पिता-पुत्र घायल हुए थे। घायलो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को ईश्वरलाल की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। गुरूवार गुस्साए परिजनों व समाज के लोग चांदनीचौक पर शव लेकर धरने पर बैठे गए। आनन-फानन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल आरोपी का घर तोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन लोगों की मांग है कि जब तक आरोपी का मकान जमींदोज नहीं किया जाता, वें नहीं उठेंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग भी शामिल है। मामले में परिवार वाले सड़क पर बैठे हुए हैं। वहीं अधिकारी उन्हें समझाइश दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है।