खबरगुरु (रतलाम) 14 अक्टूबर। मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड में अवैध निर्माण पर आज जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई का रहवासियों ने विरोध किया और सैलाना बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद बांसवाड़ा की ओर जाने वाला रोड बंद हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस बल तैनात रहा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आश्वासन के बाद देर शाम 7:30 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ।
सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के पास 1886 से जो जमीन ईसाई समाज के चर्च के नाम पर हैं, उस जमीन पर बने मकानों पर शुक्रवार दोपहर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तोड़ना शुरू किया। प्रशासन ने यह कार्रवाई सर्वे क्रमांक 87 की जमीन पर की है।
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शहर एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय ने मिशन कंपाउंड परिसर में दोपहर 3 बजे बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू करवाई। कार्रवाई के विरोध में रहवासियों ने शाम 5 बजे सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौराहा पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के बाद बांसवाड़ा मार्ग बाधित हुआ। वैसे भी इस रोड पर भारी यातायात रहता है चक्का जाम के कारण आमजन को बहुत परेशानी हुई। पुलिस बल भी तैनात रहा।
नजूल की भूमि पर हुए अवैध निर्माण पर जेसीबी चलती रही। इस दौरान एसडीएम श्री पांडे, नगर निगम के जीके जायसवाल, पुलिस प्रशासन से मानक चौक थाना टीआई अनुराग यादव, औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई अयूब खान सहित भारी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल तैनात था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, मयंक जाट एवं कई कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई के संबंध में एसडीएम से बात की, एसडीएम संजीव पाण्डेय ने किसी की नही सुनी। हालांकि अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध के बाद आम जन परेशान होते रहे। लोग सैलाना बस स्टैंड से राम मंदिर की ओर जाने के लिए परेशान होते दिखे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आश्वासन के बाद तकरीबन 7:30 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ।