खबरगुरु (रतलाम) 9 अप्रैल। रतलाम में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के प्रकोप को देखते हुए फैसला लिया गया है। विद्यार्थियों को हीट वेव से बचाने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश जारी किए गए है। आदेश में कहा गया है की गर्मी के मौसम में स्कूलों में मॉर्निंग सत्र की व्यवस्था की जाएl, ताकि बच्चों को लू से बचाया जा सके। जारी आदेश के अनुसार स्कूलों में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होगी।
डॉ शालिनी श्रीवास्तव अपर कलेक्टर, रतलाम ने रतलाम जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के अध्यापन का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य को ध्यांन में रखते हुए स्कू्ल के समय में परिवर्तन किया गया है।