खबरगुरू (रतलाम) 12 दिसंबर । हमेशा विवादों में रहने वाला रतलाम का डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज इन दिनों खासा चर्चा में बना हुआ है, कारण है यहां मंगलवार की रात डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल के बीच मारपीट होना। डीन डॉ. गुप्ता और MTA अध्यक्ष डॉ. बघेल के बीच मारपीट का मामला थाने तक जा पहुंचा है। देर रात तक दोनो पक्ष थाने पर डटे रहे। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने बताया कि जब तक डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता को डीन पद से नहीं हटाया जाता है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
दरअसल मंगलवार रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल के बीच के बीच विवाद हो गया और दोनो में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट का यह मामला थाने पहुंचा। थाने पर डीन गुप्ता की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से ही डीन से नाराज डॉक्टरों ने थाना परिसर में डीन को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
यह है मामला मेडिकल कॉलेज के सह प्राध्यापक डॉ. राहुल मैडा की गर्भवती पत्नी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और मेडिकल कॉलेज में ही उनकी डिलीवरी हुई थी। उनके लिए प्राइवेट वार्ड में व्यवस्था की गई थी। इस बात से डीन ने कहा की इन्हे दूसरे वार्ड में ले जाओ। डॉ. मईडा अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल ले गए। इसी बात से एटीम के सदस्य नाराज हुए और डीन से मिलने उनके निवास पर पहुचे। दोनो पक्षो में विवाद बड़ा और नौबत मारपीट और हंगामे तक पहुंच गई। दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। डीन ने डॉ प्रवीण सिंह बघेल, डॉ शैलेन्द्र डावर एवं डॉ शैलेन्द्र चौहान के के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो दूसरी और डीन पर शराब के नशे में मारपीट और झूठी एफआईआर दर्ज करवाने के गंभीर आरोप लगे है।
एक पक्ष
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने FIR दर्ज करवाई। डॉ. गुप्ता ने बताया की 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज के डॉ. राहुल मैडा की पत्नी की डिलीवरी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। डॉ. मैडा ने किसी प्रकार की जानकारी विभागाध्यक्ष को नहीं दी थी। एवं राहुल मैड़ा के द्वारा अपनी पत्नी को बिना किसी पूर्वानुमति के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। प्राइवेट वार्ड बंद होने के कारण राहुल मैडा को प्रसूति वार्ड में शिफ्ट करने का कहा था। इसी बात को लेकर सोमवार रात 8 बजे डॉक्टर प्रवीण बघेल, डॉ शैलेंद्र डावर और डॉ शैलेंद्र चौहान डीन के घर पहुंचे और गंदी गालियां देने लगे। तीनों डॉक्टर डीन के घर में घुसे और थप्पड़ों के साथ मारपीट करने लगे। डॉ. गुप्ता की पत्नी डॉ.रेखा गुप्ता बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी तीनों ने धक्का मुक्की की। बाद में जाते-जाते तीनों ने धमकी दी आइंदा प्राइवेट वार्ड नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे।
दूसरा पक्ष
उधर, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बघेल और उनके समर्थक अन्य डॉक्टर भी थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने पर डीन डॉ. गुप्ता के विरुद्ध लिखित शिकायत दी। डॉक्टरों ने डीन के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग भी की। डॉ देवेन्द्र नरगावे और डॉ. प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम में पदस्थ डॉक्टर राहुल मेड़ा सह प्राध्यापक निश्चेतना की पत्नी को प्रसव वेदना होने पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में दिनाँक 12 दिसंबर को भर्ती किया गया । जिसका प्रसूति विभाग में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा डिलीवरी करवाई गई। जिसके लिए अधिष्ठाता द्वारा सुबह से डॉ राहुल मेडा को प्रताड़ित किया जा रहा था कि तुमने बिना मुझ से पूछे अपनी बीवी को चिकित्सालय में कैसे भर्ती किया एवं नर्सिंग स्टाफ को मौखिक निर्देश दिया गया कि डॉ राहुल की पत्नी को इंजेक्शन एवं मेडिसिन नही दी जाए। जिससे प्रताड़ित होकर डॉ राहुल ने अपनी पत्नी को अन्यत्र चिकित्सालय ले जाना पड़ा। जब इस संबंध में अधिष्ठाता डॉ जितेंद्र गुप्ता से बात करने MTA पदाधिकारी बात करने गए, तो डॉ जितेन्द्र गुप्ता द्वारा शराब के नशे में पदाधिकारियों से गाली गलौच की गई एवं डॉ प्रवीण बघेल से झूमाझटकी की गई। डॉ जितेंद्र गुप्ता के द्वारा प्रभाव का प्रयोग कर डॉ प्रवीण सिंह बघेल, डॉ शैलेन्द्र डावर एवं डॉ शैलेन्द्र चौहान के विरुद्ध थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी गई।
डॉ. प्रवीणसिंह बघेल और डॉ देवेन्द्र नरगावे ने बताया कि इस तानाशाही पुर्ण रवैये से सभी चिकित्सा शिक्षक आहत है। इसीलिए मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम के तत्वावधान में सभी चिकित्सा शिक्षक जब तक नशेड़ी डॉ जितेंद्र गुप्ता को अधिष्ठाता पद से हटाया नही जाता, तब तक अनिश्चतकालीन हड़ताल पर रहेंगे। डॉ. बघेल ने बताया कि हडताल के दौरान इमरजेंसी चालू रहेगी। डीन को नहीं हटाया जाता है तो गुरूवार से इमरजेंसी सेवा को भी बंद कर दिया जाएगा।