खबरगुरू (उज्जैन) 21 अप्रैल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान में सहभागिता करते हुए माँ शिप्रा की साफ सफाई की , सीएम खुद शिप्रा के अंदर उतरे और गंदगी निकालकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर माँ शिप्रा की पूजा अर्चना भी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिक्रमा की शुरुआत में श्रद्धालु जब यहां स्नान करेंगे, तो घाट पर स्वच्छता और जल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। खासकर नदी के अंदर जो गंदगी जम जाती है, उसे साफ करना जरूरी है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मैं उज्जैन प्रवास पर आया था। शिप्रा को नमन करते हुए मैंने यहां स्नान भी किया और सेवा भाव से कार्य किया।
सीएम डॉ मोहन ने ने शिप्रा के रामघाट पर सालामतपुर से आए पंचकोशीय यात्रियों का स्वागत कर यात्रा का शुभारंभ कराया। इस दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया। साथ ही महाकाल थाने को आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।