खबरगुरू (भोपाल) 3 जनवरी। शाजापुर में ट्रक ड्राइवर से जुड़ी घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटा दिया है। कलेक्टर ने मंगलवार को ड्राइवर्स से कहा था कि समझ क्या रखा है? तुम्हारी औकात क्या है?सीएम मोहन यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि भाजपा सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल मंगलवार को शाजापुर जिलाधिकारी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। मीटिंग के दौरान कलेक्टर अपना आपा खो बैठे थे इसमें कलेक्टर एक बैठक के दौरान एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछते नजर आ रहे हैं। हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद जिलाधिकारी किशोर कान्याल ने इस बात के लिए अफसोस भी जताया था। परंतु आज मध्यप्रदेश के सीएम ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर को हटा दिया है। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।