खबरगुरु (भोपाल) 28 दिसंबर। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। पहले ये सिर्फ इंदौर और भोपाल में आ रहे थे लेकिन धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी प्रकरण सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर भोपाल में बड़ी बैठक की। आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने कहा कि अभी सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही रहेगा अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे। नाइट कर्फ्यू रात 11 सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। अन्य आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी।
सीएम ने कहा है कि भीड़ न हो इसके प्रयास किए जाए। सीएम ने कोरोना के रोकथाम को लेकर अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और सामाजिक दूरी बनाए रखना है। अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो इसके प्रयास किए जाएं। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
बच्चों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन CoWIN ऐप पर ही
15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा। बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी CoWIN ऐप पर ही होगा। इसके लिए CoWIN ऐप पर जरूरी बदलाव किए गए हैं। यहां 10वां आईडी कार्ड जोड़ा गया है। इसे स्टूडेंट आईडी कार्ड नाम दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हो सकता है कि कुछ बच्चों के पास आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र न हो।