खबरगुरू (रतलाम) 10 अप्रैल। रतलाम में एक कोचिंग संचालक की काली करतूत सामने आई है। कोचिंग संचालक महिलाओं का यौन शोषण करना और स्पाई कैमरे से महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो विडीयो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल करने का घिनौना काम करता था। महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनका यौन शोषण करने के साथ लाखों रुपए की वसूली भी कर चुका है कोचिंग संचालक।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि शहर के 80 फीट रोड पर विजन इंग्लिश कोचिंग क्लास संचालित करने वाले संजय पोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संजय अब तक एक दर्जन के लगभग युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनका यौन शोषण करने के साथ साथ लाखों रुपए की वसूली भी कर चुका है। 80 फीट रोड स्थित विजन ईंग्लीश कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक के द्वारा महिलाओ को शादी कॆ झांसे में फंसाकर उनके साथ अवैध संबध बनाकर स्पाई केमरे से कई विडीयों बनाए गये तथा उसके बाद उनको विडियो व फोटो दिखाकर ब्लैक मैल कर अवैध पैसे कि मांग कि गई। कोई भी पीड़िता बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट करने से डरता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री लोढा ने एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन और सीएसपी अभिनव वारंगे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी संजय पोरवाल के अस्सी फीट रोड स्थित कोचिंग क्लास विजन कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा। 80 फिट स्थित विजन कोचिंग क्लास के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया। पुलिस को यहां से अलग अलग कम्पनियों के 10 मेमोरी कार्ड,एक पैन ड्राइव,4 यूएसबी डाटा स्टोर,लैपटाप तो मिला। पुलिस को शराब की बोटलें,महिलाओं के अन्तर्वस्त्र,और अन्य कपडे भी मिले।
बारह सालों से कर रहा है ब्लैकमेलिंग
एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि आरोपी महिलाओं को शिकार बनाने का काम पिछले कम से काल बारह वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा पूर्व में डांस क्लास चलाने की जानकारी भी सामने आई है। डांस क्लास में आने वाली युवतियों और महिलाओं को भी वह अपना शिकार बना लेता था। एसपी के मुताबिक डांस और इंग्लिश के नाम पर महिलाएं उससे प्रभावित हो जाती थी। ऐसी महिलाओं से पहले तो वह दोस्ती गांठ लेता था और फिर उन्हे अपनी बातों में फंसा कर उनसे शारीरिक सम्बन्ध बना लेता था।
गिरफ्तार आरोपी
संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम।
जब्त सामग्री
आरोपी की निशानदेही पर कोचिंग संस्थान से विभिन्न कंपनी के कुल 10 मेमोरी कार्ड तथा एक पेन ड्राईव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब कि बोतले, महिलाओ के अंतरवस्त्र व अन्य कपडे करीब 20 जोडी, तथा और भी कई कपडे आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. अर्जुन सेमलिया, उनि देवीलाल पाटीदार, मप्रआर.332 अर्चना बाथरी, आर. 961 रोशन, आर.478 संदीप, आर.519 बिलर, आर.1132 पवन जाट, मआर.1144 पुजा चौहान, आर.53 नवीन जाट, आर.936 संजय, आर.1068 राजुलाल सभी का सराहनीय योगदान रहा ।