खबरगुरू (रतलाम) 12 मार्च। रतलाम सिविक सेंटर में 22 प्लॉट की रजिस्ट्री MIC अथवा परिषद से अनुमति प्राप्त किए बिना करवा दी गई भारी अनियमितताओं के चलते रतलाम नगर पालिक निगम आयुक्त अखिलेश गहरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद उनके स्थान पर आगामी आदेश तक अनिल भाना संयुक्त कलेक्टर जिला रतलाम को आयुक्त नगर पालिक निगम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। नव नियुक्त निगम आयुक्त अनिल भाना ने आदेश मिलने के बाद मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है।
मंगलवार 12 मार्च को कलेक्टर रतलाम द्वारा संयुक्त कलेक्टर जिला रतलाम अनिल भाना को आयुक्त नगर पालिक निगम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना ने आदेश मिलने के बाद मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रतलाम जिले के जावरा के एसडीएम भाना किसानों के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि यहां किसानों ने ज्यादा मुआवजे की मांग और अंडर पास की मांग को लेकर रेलवे का निर्माण रुकवा दिया था। इस पर एसडीएम किसानों से चर्चा करने पहुंचे थे। जब एसडीएम किसानों को समझाने के लिए गए तो यहां किसानों और एसडीएम के बीच विवाद हो गया।