खबरगुरू (रतलाम) 18 दिसंबर। शहर के मुख्य क्षेत्र में अव्यवस्थित फुटपाथ व्यवसाय व अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लग जाता है। सड़क चौड़ी होने के बाद भी निकलने तक की समस्या बनी रहती है। शहर में ऐसी कई समस्याओं का जायजा लेने सोमवार शाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक टीम के साथ सड़को पर उतरे। शहर में मुख्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान एसडीएम शहर संजीव केशव पाण्डेय, निगम आयुक्त सहित पुलिस अमला एवं नगर निगम अघिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
दरअसल सोमवार शाम कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के साथ नगर पालिका का अमला शहर में निकला। इसका मुख्य उद्देश्य था कि अधिकारी सड़कों पर उतरें और शहर की व्यवस्थाओं को देखें। दो बत्ती चौराहे से अधिकारियों ने भ्रमण शुरू किया और छत्री पुल होते हुए शहर के मुख्य बाजारों में घूमे। इस दौरान जो बड़ी समस्या देखने में आई वह पार्किंग और अतिक्रमण की थी। गाड़ी से उतरकर पैदल घूम अधिकारियों ने भी आम आदमी की इस खास परेशानी को करीब से देखा।
दो बत्ती चौराहे पर चौपाटी के सामने बनेगी अस्थाई पार्किंग
कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दो बत्ती पर अस्थाई पार्किंग बनाने को कहा। जल्द ही दो बत्ती चौराहे पर चौपाटी के सामने नगर निगम अस्थाई पार्किंग शुरू करेगा। छत्रीपुल और त्रिवेणी रोड पर सब्जी मंडी शुरू की जाएगी । हालांकि इसके लिए पूर्व में भी स्थान नियत किया गया था। कुछ समय सब्जी मंडी चली भी थी परंतु धीरे-धीरे सब्जी विक्रेताओं ने वहां बैठना बंद कर दिया। अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और सब्जी मंडी बंद हो गई। कलेक्टर ने आज भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देशित किया की सब्जी मंडी के लिए व्यवस्थाएं की जाए। ऐसे दुकानदार जो अपनी नियत सीमा के बाहर दुकान की सामग्री रखते हैं अब उन पर कार्रवाई शुरू होगी। कलेक्टर ने बताया नगर निगम दो दिन बाद सख्ती से कार्रवाई करते हुए सामग्री जप्त करेगा।
आज के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य था के जो सब्जी व्यापारियों के लिए जगह चिन्हित की थी वहां पर अनुपालन नहीं हो रहा है। मुख्य मार्गों पर दुकानदार सामान बहुत आगे तक रखते है। यहां तक की वाहन चलाने वालो एवं पैदल चलने वालों को भी समस्या होती है। जल्द ही दो बत्ती चौराहे पर चौपाटी के सामने नगर निगम अस्थाई पार्किंग शुरू करेगा। छत्रीपुल पर सब्जी विक्रेताओं के लिए पूर्व में नियत किए गए स्थान पर सब्जी मंडी शुरू की जायेगी। त्रिवेणी रोड पर सब्जी मंडी लगे इसके लिए कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग सहित कुछ अन्य समस्याएं चिन्हित की हैं जिनके समाधान के लिए काम करेंगे।
सभी दुकानदारों से आव्हान करते है कि 2 दिन का समय है सभी दुकानदार सामान नियत सीमा मैं रख ले। 2 दिन के पश्चात नगर निगम अपनी कार्रवाई करेगा।
भास्कर लाक्षाकार
कलेक्टर – रतलाम