खबरगुरु (रतलाम) 26 मार्च। हत्या का षड्यंत्र रचने वाले गिरोह की जब पुलिस जांच में जुटी तो नए-नए चौकानेवाले मामले सामने आने लगे। पुलिस जांच में आरोपी दीपू टांक बालाजी फाइनेंस नाम से फर्जी बनाकर लोगों से 3 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहा था। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
बैंक की तरह बना रखा था ऑफिस
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दीपक उर्फ दीपू टाक ने बालाजी फाइनेंस नामक कंपनी लोकेंद्र टॉकीज के सामने, आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर खोल रखी है। पुलिस ने उक्त कंपनी पर छापा मारा तो बैंक जैसे दिखने वाले ऑफिस में इंद्रपाल झाला, नागेश्वर राव, छोटू जोशी, प्रेम शक्तावत नाम के व्यक्ति काम करते मिले। पुलिस दबिश में ऑफिस से दो लैपटॉप, प्रिंटर, पेनड्राइव एवं एक रजिस्टर मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
6 माह में करीब 6 करोड रुपए का लेनदेन किया
सामग्री से प्राप्त रिकॉर्ड में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आरोपियों द्वारा 1 दिन में 48 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक के ब्याज की वसूली की जाती थी। पिछले 21 दिनों में कुल 26 लाख रुपए का ब्याज आरोपियों द्वारा वसूल किया गया। रिकॉर्ड के अनुसार 6 माह में करीब 6 करोड रुपए का लेनदेन किया जा चुका है।
ये सामग्री पुलिस ने की जब्त
आरोपियों के कब्जे से एचपी कंपनी के दो लैपटॉप, एक पेनड्राइव, दो प्रिंटर और एक रजिस्टर पुलिस ने जब्त किया।
इन्हें किया गिरफ्तार
दीपक उर्फ दीपू टाक पिता प्रकाश टांक, निवासी दीनदयाल नगर,अविनाश उर्फ चिंटू टाक पिता प्रकाश टाक निवासी दीनदयाल नगर, छोटू उर्फ श्रीकांत पिता छितरमल जोशी निवासी दीनदयाल नगर, अर्जुन टाक पिता यशवंत टाक निवासी शिवगढ़, नागेश्वर उर्फ चयन राव पिता शंकरलाल निवासी सैफी नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जांच की जा रही है।
आरोपी दीपू पर पहले से दर्ज है 34 केस
गिरफ्तार हुए आरोपियों का जब पुलिस ने रिकॉर्ड देखा तो पता चला दीपक उर्फ दीपू टाक पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 34 केस दर्ज है, आरोपी अविनाश उर्फ चिंटू पिता प्रकाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 9 केस दर्ज हैं, छोटू उर्फ श्रीकांत पिता छितरमल जोशी पर माणक चौक थाना में 9 केस दर्ज है, नागेश्वर उर्फ चयन राव पिता शंकरलाल निवासी सैफी नगर पर माणक चौक थाना में 2 केस दर्ज है जबकि अर्जुन टाक पिता यशवंत ठाक निवासी शिवगढ़ पर माणक चौक थाना में एक केस दर्ज है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी में नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के नेतृत्व में टीम के सदस्य थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम नीरज सारवान, थाना प्रभारी माणक चौक अयूब खान, साइबर सेल प्रभारी उ. नि. अनुराग यादव,उ. नि. मुकेश ससतिया, उ.नि. आशीष पाल, उ.नि. जितेंद्र कनेश, उ.नि. उ.नि. जोरावर सिंह, उ.नि. मनोज जादौन, प्रधान आरक्षक नरेंद्र चावड़ा, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक रोशन, आरक्षक लोकेंद्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की मदद करें और जानकारी दें
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया की पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है की किन लोगों ने आरोपियों की मदद की है। ऐसे लोग जिन्होंने आर्थिक रूप से आरोपियों की मदद की है। उनके खिलाफ 120 बी के तहत कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने बताया यदि ऐसे लोग पुलिस को जानकारी देते हैं और पुलिस की मदद करते हैं तो पुलिस उन्हें सहयोगी मानकर उन पर कार्यवाही नहीं करेगी। इसलिए पुलिस ने अपील की है कि ऐसे लोग आगे आकर पुलिस की मदद करें और जानकारी दें।