कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी होने जा रही है. राहुल के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की राह आसान नहीं रहने वाली. अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए राहुल गांधी को कई चुनौतियां से पार पाना होगा.
नेहरू-गांधी परिवार की पांचवी पीढ़ी के राहुल गांधी कांग्रेस की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं. जबकि राहुल नेहरू-गांधी परिवार के छठे शख्स हैं, जो कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. राहुल गांधी से पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के हाथों में पार्टी की कमान रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी के सामने गुजरात और हिमाचल के चुनाव के रिजल्ट होंगे. गुजरात में पांच दिनों बाद पहले चरण में मतदान होगा. इस चुनाव में मोदी और बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी ने ही प्रचार की कमान संभाल रखी है. ऐसे में अगर कांग्रेस को बढ़त हासिल होती है तो ये राहुल के लिए शुभ संकेत होंगे, लेकिन नतीजों में पिछड़ने पर राहुल की परेशानी बढ़ सकती है.