खबरगुरू (रतलाम) 14 मई। ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आई कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी के नेता और रतलाम के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने विवादीय बयान दिया था। जिसे लेकर कांग्रेस में नाराजगी है और मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। रतलाम के कोर्ट चौराहे पर बुधवार दोपहर युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी मंत्री के फोटो को पैर से कुचला और मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था। इसे लेकर विपक्ष के सभी दलों में मंत्री विजय शाह के बयान का विरोध कर इस्तीफे की मांग की है। बुधवार को रतलाम के कोर्ट चौराहे पर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं ने झड़प भी हुई। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, पूर्व पार्षद राजीव रावत, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शैरानी, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद उसद नदीम मिर्जा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।