खबरगुरु (बुरहानपुर) 22 सितंबर। मध्य प्रदेश से एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता की वजह से यह बड़ा हादसा टल गया है। जांच में ट्रेन की पटरी से 10 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। घटना के बाद से ही ATS और NIA सहित अन्य एजेंसियों के साथ रेलवे और लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल 18 सितंबर को आर्मी की स्पेशल ट्रेन सागाफाटा इलाक़े के रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली थी। मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखे गए थे। लेकिन जैसे ही ट्रेन साज़िश वाले स्थान पर पहुँची तो ट्रेन का पायलट इस धमाके से सचेत हो गया और ट्रेन रोककर सबसे पहले इस साज़िश की जामकारी स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन में आर्मी के अफसर, कर्मचारी और हथियार थे। आशंका यही जताई जा रही है कि इस साजिश के पीछे किसी आतंकी गिरोह का हाथ हो सकता है।
चूंकि यह घटना सेना की ट्रेन के साथ हुई, इसलिए रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी सूचित कर दिया। शनिवार पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी थाना प्रभारी समेत रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं शनिवार को ही देर शाम NIA, ATS सहित अन्य खुफिया की एजेंसियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच को अपने हाथ में ले लिया है।