खबरगुरू (रतलाम) 5 मई। रतलाम जिले के ग्राम बरखेड़ाकलां में रोड किनारे खड़े कुछ युवकों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। घटना से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया करीब 3 घंटे तक थाने के बाहर चक्काजाम और प्रदर्शन हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने रात 9 बजे पहुंच कर मामला शांत करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के ग्राम बरखेडाकला में रविवार केलूखेडा निवासी संदीप धनगर बाइक पर जा रहा था उसी दौरान रोड किनारे खड़े मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगो ने बाइक टकराने की बात पर संदीप से मारपीट की। घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बरखेड़ाकलां थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हमारे साथियों से अभद्रता की इसलिए पुलिसकर्मियों को हटाएं। रात 9 बजे एएसपी पहुंचे व समझाइश दी, तब मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं और 6 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।