खबरगुरु (रतलाम) 23 मार्च। जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है। गुजरते हर दिन के साथ संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रतलाम में मंगलवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां कई दिनों के बाद 24 घंटो में एकसाथ 50 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को पिछले 24 घंटो में 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के सुभाष नगर, जेल परिसर, अलकापुरी, करमदी रोड, भगतपुरी, रत्नपुरी, नजर बाग कॉलोनी, टाटा नगर, प्रताप नगर, पैलेस रोड, जवाहर नगर, गौशाला रोड, सुयोग परिसर, कस्तूरबा नगर, विनोबा नगर, सुभाष मार्ग, डीआरपी लाइन, टीआईटी रोड, शास्त्री नगर, तेजा नगर, ऑफिसर कॉलोनी, छत्री पुल, मुखर्जी नगर, सैफी नगर, श्रीमाली वास, गांधीनगर, सालाखेड़ी, बैंक कॉलोनी, सज्जन मिल रोड, सम्यक रेसिडेंसी, प्रताप नग,र मित्र निवास कॉलोनी, p&t कॉलोनी, सुंदरवन कॉलोनी, काटजू नगर, बिहारी लाल मार्ग, एमबी नगर, दीनदयाल नगर, वेद व्यास कॉलोनी, मुखर्जी नगर, धामनोद, नामली स्थानों के 59 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले है।