🔴 1 मार्च से शुरू हो गया टीकाकरण का दूसरा चरण
🔴 60 साल से ऊपर के लोगों को लग रहा है वैक्सीन
🔴 45 साल से ऊपर के किडनी, लीवर व शुगर पीड़ितों को लगेगा टीका
खबरगुरु (रतलाम) 3 मार्च। देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि 45 साल से ऊपर के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन ने इसके लिए 26 फरवरी को प्रदेश के समस्त कलेक्टर को लेटर जारी कर निर्देश भी दिए थे।
20 बीमारियों को शामिल किया है जिससे बीमार लोगों (45 से 59 साल) को दूसरे चरण में वैक्सीन दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन बीमारियों की लिस्ट जारी की जिससे ग्रसित 45 से 59 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जा सकेंगे। हालांकि ऐसे ऐसे लोगों को बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर वैक्सीन दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 बीमारियों को शामिल किया है जिससे बीमार लोगों (45 से 59 साल) को दूसरे चरण में वैक्सीन दिए जाएंगे। इनमें डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फेलियर और हार्ट फेलियर समेत 20 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है. इसमें कैंसर से पीड़ित लोग भी शामिल किए गए हैं।
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को टीका लगवाने के लिए अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा। यदि किसी की उम्र 45 से 59 वर्ष के मध्य है और डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फेलियर और हार्ट फेलियर समेत 20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और टीका लगवाना चाहता है तो पहचान पत्र के साथ डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाना होगा कि उनको कौन सी बीमारी है।
वर्षा कुरील जिला टीकाकरण अधिकारी रतलाम