खबरगुरु (रतलाम) 26 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि केंद्र ने वैक्सीनेशन के लिए उम्र कम करते हुए इसको 60 से 45 साल कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कहर बन गया है। रतलाम में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को 24 घंटो में 76 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही अब जिले में मामलों की संख्या 5121 तक पहुंच गई है। वहीं, अबतक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 87 लोगों की मौत हो गई है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमचौक, टीआईटी रोड, सुरभि परिसर, शक्ति नगर, इंद्रलोकनगर, शहर सराय, काटजू नगर, देवरादेव नारायण नगर, गांधीनगर, अलकापुरी, सुनारों की बावड़ी, रामबाग, डोंगरे नगर, कॉलेज रोड, महेश नगर, बाजना, शिवगढ़, रावटी, जवाहर नगर, रतलाम वीरयाखेड़ी, कस्तूरबा नगर, शास्त्री नगर, अलकापुरी, विनोबा नगर, गजनी खेड़ी, मित्र निवास रोड, स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नवचेतना कॉलोनी, पोरवाड़ो का वास, कॉमर्स कॉलेज के पास, पूनम विहार कॉलोनी, तेजा नगर, पीएनटी कॉलोनी, न्यू ग्लोबस सन सिटी, दीनदयाल नगर, वेद व्यास कॉलोनी, न्यू रामगढ़, तेलियों की सड़क, कनेरी, पूनम विहार जावरा, बटालियन कैंप जावरा, रतलाम आबकारी कंपाउंड, बिरमावल ,पहाड़िया रोड जावरा, रॉयल कॉलेज के पास रतलाम, राजेंद्र नगर जावरा के 76 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला जिन्हे 23 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 25 मार्च को हो गई।