खबरगुरु (रतलाम) 31 मार्च। देश भर में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं। देश में बीते 24 घंटे में 53,125 नए केस आए, 41,217 मरीज ठीक हुए और 355 की मौत हो गई। कुछ राज्यों में स्थित चिंताजनक हो गई है। बीते सात दिन में देश में लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं। रतलाम में 30 मार्च मंगलवार को भी 54 संक्रमित सामने आए है।
तीन दिनों में 3 मरीजो की मौत
होली के त्योहार से पहले से ही रतलाम में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। बीते तीन दिनों की बात करें तो 3 मरीजो की मौत कोरोना के चलते हो गई है। तीन दिनों में 227 कोरोना केपॉजिटिव स सामने आ चुके है जबकि ठीक हुए लोगो की संख्या मात्र 132 हैं।
मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बाजारों में नही दिख रही
बीतें 8 दिनों से हररोज 50 से ज्यादा केस सामने आ रहें हैं, यह चिंता की बात है। अभी भी सतर्क नहीं हुए तो आने वाले दिनों में स्थिती भयावह हो सकती है। मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बाजारों में नही दिख रही है। शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। आए दिन मेन रोड पर जाम की स्थिति बनती रहती है।
सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा
शहर से लेकर गांव तक कोरोना अपना पैर फैलाता जा रहा है। लेकिन संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच लोग आवश्यक सतर्कता को अपनाने की जरूरत नहीं समझते हैं। बाजार की स्थिति अब पहले की तरह समान्य दिखती है लेकिन कहीं कोई सतर्कता नहीं दिख रहा है। सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। संक्रमण के खतरे वाली जगहों पर भी लोग भीड़ लगा रहे हैं। प्रशासन के निर्देश व आग्रह के बाबजूद भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। अधिकांश लोग बिना मास्क के हीं भीड-भाड बाले जगह पर चले जा रहे हैं ।