खबरगुरु (रतलाम) 25 जून। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान शनिवार को शहर में 12 स्थानों पर कोविड संबंधी वैक्सीनेशन किया जाएगा।
अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा
रतलाम शहर में कम्युनिटी हॉल अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस ऑफीसर्स क्लब दो बत्ती रतलाम पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी व्यक्ति जिनको कोविशिल्ड का पहला टीका लगवाकर 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं, सीधे उपस्थित होकर आई डी दिखाकर कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ लगवा सकते हैं। रतलाम शहर के अन्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर सीधे वैक्सीनेशन करा सकेंगे।
हितग्राही को ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना आवश्यक नहीं
शनिवार को रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, सिंधी गुरुद्वारा, काश्यप सभागृह सांगोद रोड, सगर वंशी माली समाज धर्मशाला माली कुआं, जमातखाना शेरानीपुरा, काजी खान मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, कालिका माता मंदिर धर्मशाला, सूरज हाल वेद व्यास कॉलोनी, पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान किसी भी हितग्राही को ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना आवश्यक नहीं है अर्थात 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सीधे उपस्थित होकर जन्म दिनाँक वाला आईडी दिखाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
[box type=”shadow”]
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए विशेष सत्र
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए न्यू कलेक्टर कार्यालय रतलाम में विशेष सत्र आयोजित किया गया है जिसमें केवल विशेष श्रेणी के लोगों (विदेश यात्रा शैक्षणिक प्रयोजन, रोजगार हेतु, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जाना) को कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ 28 दिन के अंतराल से लगाया जाएगा।
[/box]