भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह यहां बुलेटिन जारी कर कहा, ‘‘ओक्खी चक्रवात तेज होकर तीव्र चक्रवात में बदल गया है. यह 110 किलोमीटर पूर्वोत्तर में मिनिकोय द्वीप में स्थित है और अगले 24 घंटे के दौरान इसके लक्षद्वीप के पार करने की संभावना है.
वा की गति 110 से 120 किलोमीटर तक पहुंच रही है और लक्षद्वीप के आसपास अगले 24 घंटों में इसके 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतर स्थानो पर तेज से बहुत तेज बारिश होने और लक्षद्वीप में जबरदस्त बारिश होने की संभावना जतायी है.
ओक्खी चक्रवात और अधिक तेज होकर जबरदस्त चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह शुक्रवार को अरब सागर की तरफ चला गया है. दूसरी तरफ नौसेना ने आठ मछुआरों को इसमें पड़ने से बचा लिया है और लापता 30 अन्य मछुआरों की गहन तलाश और तेज कर दी गयी है. तमिलनाडु और केरल के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश जारी है. इस बारिश के कारण कल तमिलनाडु और केरल में चार चार लोगों की मौत हो गयी थी.