खबरगुरु (भोपाल) 9 फरवरी। मध्य प्रदेश में होने वाले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना पॉजिटिव छात्र भी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में संक्रमित और संभावित छात्रों के लिए अलग व्यवस्था होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऐसे छात्रों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे।
अपनी बीमारी की जानकारी छात्र को एमपी बोर्ड को पूर्व में ही देनी होगी। यह निर्णय मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को लिया गया। मध्य प्रदेश में 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं के पेपर 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगे।