खबरगुरु (रतलाम) 25 फरवरी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री डॉ. एम राघवैया के आव्हान पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल द्वारा लाईन बॉक्स को अस्थाई रुप से बन्द करने के लिए गुरूवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया गया।
मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने खबरगुरू डॉट कॉम को बताया मुख्य बिजली अभियंता चर्चगेट द्वारा संदर्भित पत्र के अनुसार एक महिने के लिए लाईन बॉक्स को बन्द करने हेतु निर्देश जारी किया है बावजूद इसके लाईन बॉक्स बन्द करने का विषय बोर्ड स्तर पर लम्बित है
आदेश रेलवे की संरक्षा को नुकसान पहुँचाने वाला है
रनिंग स्टाफ(लोको पायलट और गार्ड) को दिया जाने वाला लाइन बॉक्स को आगामी 01 मार्च से बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश को एक ट्रायल बताया गया है, यह आदेश रेलवे की संरक्षा को नुकसान पहुँचाने वाला है। वे.रे.मज़दूर संघ के अध्यक्ष शरीफ खान पठान ने मुख्यालय पर इस निर्णय को वापस लेने के लिये पूरा दबाव बना रखा है ।
मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग ने कहा मज़दूर संघ लाईन बाक्स बंद करने का कड़ा विरोध करता है अगर प्रशासन द्वारा इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा। संचालन सहायक मण्डल मंत्री प्रताप गिरी ने किया ।
रनिंग शाखा सचिव हिमांशु पेटारे व अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा लाईंन बाक्स हमारी ड्यूटी का अभिन्न हिस्सा है इसे हम किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे व निर्णय वापस लेने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।
गार्डों की तरफ से गौरव संत व राकेश पांडे ने कहा प्रशासन द्वारा गार्ड्स का लाइन बॉक्स बन्द किया जाने से , उपकरणों के अभाव में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में व्यवधान उत्पन्न होगा और ट्रेनों की संरक्षा प्रभवित होगी । रतलाम मण्डल के सभी गार्ड्स रेल प्रशासन की लाइन बॉक्स बन्द करने की इस पहल का पुरजोर विरोध करता है ।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष रफीक मंसूरी, सहायक मण्डल मंत्री दीपक भारद्वाज, जे.सी. बैंक डायरेक्टर वाजिद खान व नीलम कौर, अरविंद शर्मा, धीरज प्रजापति, नरेन्द्र सहगल,संजय यादव, गौरव भटनागर, विजय मीणा,संजीव लवानिया,बसंत चुरा, अख्तर हुसैन,राजेन्द्र चौधरी, इमरान खान, महेन्द्र राठौर, सनी कुन्हेरा, गगन छपरी, आशाराम मीणा सहित अन्य मौज़ूद रहे ।