खबरगुरु (रतलाम) 24 मार्च। जेल में बंद कैदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग ने कई प्रयास किए। आयुष विभाग द्वारा कैदियों और जेल स्टाफ को होम्योपैथी दवा के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ें।
कोविड19 से बचाव संबंधी जानकारी दी
जिले के जावरा अनुभाग में अभी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, डॉक्टर दीपक पालडिया के मार्गदर्शन में जेल में कैदियों एवं जेल स्टाफ को स्वास्थ्य व कोविड 19 से बचाव के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां जावरा कंटेनमेंट प्रभारी डॉ अविनाश त्रिवेदी द्वारा दी गई।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
उक्त जानकारी शास.आयुष औष. हतनारा प्रभारी अनिल मेहता ने दी और बताया कि जावरा उप जेल में बंद कैदी एवं जेल स्टाफ को आर्सेनिक 30 एवं त्रिकटु चूर्ण ( काढ़ा ) वितरित किया गया। इसके असर से कैदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जावरा उप जेल प्रभारी मुनेंद्र मिश्रा, डॉ अंकित विजियावत, जावरा कंटेनमेंट प्रभारी डॉ अविनाश त्रिवेदी एवं शास.आयुष औष. गोंदीशंकर प्रभारी शिवराज सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे ।