भोपाल (खबर गुरू) 03 मार्च 2017 : किडज़ी प्ले स्कूल के संचालक द्वारा तीन साल की मासूम के साथ ज़्यादती के मामले में पीड़िता की मां ने डीजीपी आरके शुक्ला से निषपक्ष जांच करवाने को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार को ज्यादती मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने एडीजी अरुणा मोहन राव को केस की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में एडीजी राव ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है।गौरतलब है कि कोलार पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरधर परिसर कोलार में संचालित किडजी प्ले स्कूल के मालिक अनूप प्रताप सिंह ने स्कूल की प्री नर्सरी कक्षा की तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। मासूम की तबियत खराब होने पर जब परिजन डॉक्टर के पास गए, तब डॉक्टर ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने की बात बताई थी। जब परिजनों ने बच्ची से इस बारे में पूछा, तो मासूम ने स्कूल संचालक अनूप प्रताप सिंह द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत करने की बात बताई। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कोलार थाने में दर्ज करवाई थी।
घटना के पांच दिन बाद भी पीड़ित बच्ची सामान्य नहीं हो सकी है। उसकी मां, मामा और नानी उसे लगातार बहला – फुसला कर घटना से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। खिलौने से लेकर कई तरह से उसे बहलाया जा रहा है। लेकिन वह सामान्य नहीं हो रही है। बच्ची के परिजनों के मुताबिक घटना के बाद से वह मेंटल शॉक में है।