खबरगुरु (रतलाम) 5 अगस्त। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्व प्रथम भाजपा के पित्र पुरुषों को माल्यार्पण की तत्पश्चात कन्या पूजन किया। विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस और गठबंधन करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की तारीफ करते हुए विजयवर्गी जी ने कहा कि दिलीप जी ने पूरी इमानदारी से रतलाम ग्रामीण में करोड़ों के काम किए हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में रतलाम ग्रामीण के रामपुर मोरवनी सिमलावदा खुर्द मलवासा सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों जयस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुस्लिम कार्यकर्ताओं सहित सेजावता की 20 महिलाएं भी शामिल थी।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र में गठबंधन करने वाले विपक्षी दलों की तुलना बाढ़ में एक ही जगह पर फस गए कुत्ते, बिल्ली और चूहे से की है जो बाढ़ के डर से एक ही स्थान पर पनाह ले लेते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे एक हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि गुजरात में बाढ़ के दौरान उन्होंने एक ऐसा नजारा देखा जहां एक ही स्थान पर एक दूसरे की जान के दुश्मन कुत्ते ,बिल्ली ,चूहे ,सांप और नेवले बाढ़ से बचने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी तरह विपक्षी दल भी देश में चल रही मोदी नाम की बाढ़ में बह जाने के डर से इकट्ठा हो रहे हैं।
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज रतलाम जिले के दौरे पर थे, जहां पर वह सैलाना और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा महासचिव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोनिया गांधी और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। वही राम मंदिर निर्माण को लेकर कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि जो लोग भगवान राम के अस्तित्व को काल्पनिक बताते थे। उन्हें भी जनवरी में भगवान राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ अवसर पर आकर अपने समस्त पाप धोने का मौका मिलने जा रहा है। विजयवर्गीय ने कहा बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए भारतीय सेना है एवं आंतरिक दुश्मनों से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। भारत माता की जय नहीं बोलने वालों पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा और कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले लोगों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी।