खबरगुरू (रतलाम) 22 फरवरी। इन दिनों स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई में जुटे हैं, लेकिन देर रात तक शादी समारोह में बजने वाले डीजे के शोर से पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। विद्यार्थी दिन की बजाए रात में शांतिपूर्वक पढ़ाई कर पाते हैं, लेकिन शहर में कस्तूरबा नगर, राजबाग, बुधेश्वर रोड और शहर के मध्य मौजूद मैरिज गार्डनों में देर रात तक बजने वाले डीजे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बन रहे है। विद्यार्थियो की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा रात को 10 बजे बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग ना करने का आदेश भी निकाला जा चुका है। उसके बाद भी रात को 12:30 बजे तक डीजे का शोर सुनाई दे रहा है। शिकायत के बाद रतलाम पुलिस के जवान डीजे का शोर कुछ देर के लिए बंद करवाने में कामयाब भी हो जाते है परंतु कुछ ही देर बाद डीजे का शोर फिर से शुरू हो जाता है।
विद्यार्थी हो या बुजुर्ग सभी हो रहे परेशान
विद्यार्थियों की पढ़ाई में बैंड बाजा व डीजे बाधा बन रहा है। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। विद्यार्थी तेज शोर से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अगले माह से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सिर्फ विद्यार्थी ही नही जिनके घर मैरिज गार्डन के 500 मीटर के दायरे में है, उनकी रात की नींद उड़ गई है। बुजुर्ग या बीमारी से ग्रसित लोग डीजे की तेज आवाज से परेशान है।
कोर्ट के स्पष्ट निर्देश है कि रात में 10 बजे के बाद कोई भी तेज आवाज वाले यंत्र नहीं बजेगें। इस आदेश का पालन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चुनाव के दौरान तो बहुत अच्छे से करवाते हैं, लेकिन इसके बाद यह आदेश का पालन कितना हो रहा है ये रतलाम के लोग देख रहे है। देर रात तक बजने वाले डीजे से परेशान लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को बता रहे है। उम्मीद है विद्यार्थियो और बुजुर्गो की समस्या को देखते हुए प्रशासन इसको गंभीरता से लेगा।