पेशेंट की प्रिवियस हिस्ट्री में एचआईवी पॉजिटिव लिखा देख मरीज पर बरस पड़े डॉक्टर
खबरगुरू (इंदौर) 28 अक्टूबर। इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज की डॉक्टर ने पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद संभागायुक्त माल सिंह के निर्देश पर डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया। पिटाई का कारण पेशेंट का एचआईवी पॉजिटिव होना था।
घटना शनिवार दोपहर की है। देवास निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति एमवाय हॉस्पिटल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में इलाज के लिए आया था। वह बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। यहां केजुअल्टी में जूनियर डॉ. आकाश कौशल मौजूद थे। डॉ. कौशल ने मरीज का इलाज शुरू किया इसी दौरान एमवाय हॉस्पिटल की पर्ची के साथ पेशेंट की प्रिवियस हिस्ट्री में एचआईवी पॉजिटिव लिखा देख मरीज पर बरस पड़े।
मरीज के एड्स रोगी होने का पता चलते ही डॉक्टर नाराज हो गया और स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। उन्होंने मरीज को नाराज होते हुए कहा कि तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया। मरीज का कहना था कि पर्ची पर सब कुछ लिखा हुआ है। इतना सुनते ही डॉ. कौशल ने मरीज को थप्पड मारने शुरू कर दिए। पास में मौजूद दूसरे डॉक्टर ने उन्हे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन डॉ. कौशल रूकने की बजाया मरीज को लगातार मार रहे थे।
मामला सामने आने के बाद विभागाध्यक्ष ने ऑर्थोपेडिक के जूनियर डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। साथ अधिष्ठाता एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर ने जांच समिति का भी गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।