खबरगुरू (रतलाम) 2 जुलाई। रतलाम के समस्त चिकित्सा संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम जिला चिकत्सालय में एम आर यूनियन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन एवं एस. बी.आई. के द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान समारोह एवं रतलाम के समस्त चिकित्सा सगठनों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीमती लीला जोशी मैडम, SBI रिजनल मैनेजर श्री शरद गोयल, IMA अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर थे।
संगठन के द्वारा की गयी अभिनव पहल
कार्यक्रम के संयोजक डॉ भरत निनामा एवं डॉ. ए पी सिंह थे.. जो की पिछले 2 साल लगातार डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहेगा है, शिविर में 128 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ जो की रतलाम के इतिहास में बहुत किसी चिकित्सा संगठन के द्वारा की गयी अभिनव पहल है, जिसमें इतना यूनिट ब्लड इकठ्ठा हुआ हो।
डॉ. निनामा ने बताया की. हमारे सभी चिकित्सा संगठनों के द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने…आम लोगों जागरूकता बढ़ाने एवं समाज के प्रति दायित्व को निभाने के का प्रयास है.. जिसमें आम लोगों में चिकित्सकों पर भरोसा क़ायम रहेगा इस और प्रयास है।
अतिथि डॉ. लीला जोशी ने सभी चिकित्सा संगठनों के इस अभिनव प्रयास की प्रशंसा की एवं आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम होते रहे ऐसी उम्मीद जाहिर की। सिविक सर्जन डॉ सागर ने कहाँ की हमारे डॉक्टर्स का प्रयास सराहनीय है हमारा सहयोग हमेशा रहेगा पूरी टीम को। इस अवसर में sbi ने भी अपना बैंक दिवस मनाया और डॉक्टर्स डे पर सारे डॉक्टर्स को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर्स डॉ के एस राठौड़, डॉ आर सी डामोर, डॉ निर्मल जैन, डॉ. बी ल तापड़िया, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ कैलाश चारेल, डॉ अंकित जैन एवं बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में स्टॉफ एवं रक्तदाता उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा एवं आभार डॉ ए पी सिंह ने किया।