खबरगुरु (भोपाल) 8 मई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को दोपहर 1.20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग दहशत के चलते घरों से निकलकर बाहर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र राजधानी भोपाल से 121 किलोमीटर दूर उत्तर में था। खबर लिखे जाने से कहीं से नुकसान के समाचार नहीं आए है।