खबरगुरू (नई दिल्ली) 4 नवंबर। नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं। केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। भूकंप के बाद अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में तेज भूकंप महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश के उत्तरी जिलों ग्वालियर-मुरैना-भिंड में भी धरती हिली। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए थे और अपने घरो से बाहर निकल गए थे।
दिल्ली-एनसीआर देर रात 11.32 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। के झटके लगेे। भूकंप का केंद्र नेपाल थाे। गनीमत है कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैे। भूकंप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए। मध्यप्रदेश के उत्तरी जिलों ग्वालियर-मुरैना-भिंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।
0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।
5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।