🔴 सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आदेश होगा लागू
खबरगुरु (रतलाम) 4 जनवरी। रतलाम में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। बुधवार की सुबह से ही सर्द हवाएं चलने की वजह से जिले में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से पांचवी कक्षाओ तक 8 जनवरी तक की छुट्टी का आदेश जारी किया है। वहीं 6 से 8वीं तक कक्षाओ का समय बदला है। अब 6 से 8वीं के स्कूल सुबह 10:30 बजे के बाद लगेंगे। सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आदेश लागू होगा। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का समय समय यथावत रहेगा। आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय में अपने पूर्व निर्धारित ड्यूटी समय अनुसार उपस्थित रहेंगे।
बुधवार को दिनभर चली शीत हवाओं से सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है। न्यूनतम पारा भी 6.5 डिग्री पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम पारा 20.2 रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है एवं 6 से 8वी कक्षाओ का समय बदला है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का समय यथावत रहेगा। अगर ठंड बढ़ती है तो अवकाश की तारीखों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।