खबरगुरु (रतलाम) 22 मार्च। भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने पर शहर विधायक चेतन काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। कांग्रेस के 15 माह बनाम भाजपा सरकार के 12 माह के कार्यकाल को तुलनात्मक रूप से मीडिया के सामने रखा है।
जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की-विधायक चेतन काश्यप
विधायक चेतन काश्यप ने कहा कि कोरोना काल में कमलनाथ सराकार ने कोरोना पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। सरकार में आते ही दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ शिवराज सरकार ने संघर्ष किया। भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया कि कोरोना काल में कोई भी जरूरमंद भूखा ना सोये, जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की गई। कोरोना काल में जब ऑक्सीजन प्लांट की ज्यादा जरूरत थी तब भाजपा सरकार ने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करवाया। रतलाम में भी ऑक्सीजन प्लांट को लाइसेंस स्वीकृत करवाया।
विधायक काश्यप ने राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में म.प्र. के मजदूरो पर ध्यान नहीं दिया । कुछ मजदूरों को जिन्हे रतलाम आना था कोई सहायता नहीं उपलब्ध करवाई । विधायक ने बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारीयों को फोन करने पर सहायता तो की पर रतलाम आने वाले मजदूरों को छत्तरपुर जाने वाली बसों में बैठा दिया।
कमलनाथ सरकार द्वारा लाखों हितग्राहियों को अपात्र घोषित किया था
विधायक काश्यप ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा संबल कार्ड योजना के भौतिक सत्यापन में लाखों हितग्राहियों को अपात्र घोषित किया था। जिन्हें भाजपा सरकार ने पात्र घोषित कर लाभांवित किया है। काश्यप ने कहा कि सालभर में सरकार ने 1875 भूमाफियाओं से 3 हजार हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई। आयुष्मान योजना देश की सबसे बड़ी योजनाओं में शामिल है इसके तहत हर परिवार को इलाज के लिए साल में 5 लाख रुपए दिए जाते हैं।
वैक्सीन लगने का मतलब यह नहीं है की मास्क को हटा दिया जाए- विधायक काश्यप
विधायक चेतन काश्यप ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ो पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें मास्क का उपयोग करते रहना है। वैक्सीन लगने का मतलब यह नहीं है की मास्क को हटा दिया जाए। यदि ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो हमें 500 से ज्यादा बैड के हास्पिटल की आवश्यकता होगी। और यह बहुत गंभीर स्थिती हो सकती है। मास्क और कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करने की अपील विधायक काश्यप ने रतलाम की जनता से की। विधायक ने बताया कि हमारे 26 कोरोना योद्धा कोरोना से जंग लड़ते हुए हमें छोड़ कर चले गए, बहुत ही दुःखद था।हमारी सरकार ने उनके परिजनों को 13 करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।
कांग्रेस सरकार जैसे ही सत्ता में आई उन्होंने वन्दे मातरम् बंद कर दिया – राजेन्द्र सिंह लुनेरा
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कमलनाथ सरकार के आने के पहले जब मंत्रालय शुरू होता था तो वन्दे मातरम् के गान से उसका प्रारंभ होता था ,लेकिन कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आई उन्होंने वन्दे मातरम् बंद कर दिया। प्रदेश सरकार ने गेहूं का उपार्जन करने के मामले में समुचित व्यवस्थायें करते हुए प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर अब तक का सबसे अधिक एक करोड़ 29 लाख 34 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में पिछली सरकार की कई योजनाएं बंद कर दी- विधायक दिलीप मकवाना
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण निधि योजना के माध्यम से किसानों को 4000 रूपये कि अतिरिक्त लाभ दिया। इस योजना के माध्यम से हर साल किसानों के खाते में 10 हजार रुपए तक डाले जाएंगे। इसमें 6 हज़ार रुपए केंद्र सरकार की तरफ होंगे और 4 हज़ार रुपये मध्य प्रदेश सरकार किसानों के खाते में डालेगी। कमलनाथ सरकार ने मेधावी लैपटॉप प्रोत्साहन योजना भी बंद कर दी। 12वीं में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल सका। साथ ही किसानो को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजना पर भी रोक लगा दी थी। शिवराज सरकार ने योजना को फिर से शुरू कर किसानो के हित में कार्य किया है।