खबरगुरु (नई दिल्ली ) 29 जनवरी। नई दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे एक बम विस्फोट हुआ। धमाके से घटनास्थल पर मौजूद 4 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। धमाके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया, इजराइल के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। धमाके के की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि अभी तक धमाके के पीछे के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है।
भारत-इजराइल के डिप्लोमेटिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह
भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप की आज 29वीं सालगिरह है। इस मौके पर इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। आज ही के दिन 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।