खबरगुरु (रतलाम) 9 अप्रैल। कोरोना महामारी के रफ्तार को देखते हुए 9 दिवसीय लाकडाउन की खबर के बाद आज लॉकडाउन के पहले बाजारों में हजारों की संख्या में खरीदार उमड़ पड़े। बाजार में प्रत्येक दुकान पर भीड़ नजर आई। लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम को दरकिनार करते हुए खरीददारी की। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने रतलाम जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है। आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन का आदेश था। इससे पहले आज बाजारों में लोगों की बड़ी लापरवाही नजर आई। शाम होते होते ऐसा लगने लगा मानो भीड़ ने बाजार पर कब्जा सा कर लिया हो।एम्बुलेंस भी भीड़ में फंसीकोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के पहले लोगो ने कोविड19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। राम मंदिर के सामने और सैलाना बस स्टैंड पर एम्बुलेंस भी भीड़ में फंसी नजर आई। प्रशासन की ओर से कोई टीम नही दिखी जो इस भीड़ को नियंत्रित कर सके। ऐसा लगने लगा जैसे लोग महीनों के राशन और सामग्री को एकत्रित करने में लगे हो। जबकि प्रशासन की ओर से राशन, दूध, फल, सब्जी की होम डिलीवरी की बात कही जा रही थी। बावजूद इसके शायद लोगो को विश्वास नही हुआ।कुछ दुकानदारों ने आपदा में अवसर ढूंढेएक ओर लोग कोरोना के आतंक से परेशान हैं दूसरी ओर आर्थिक रूप से संकट बना हुआ है। यह समय एक-दूसरे की मदद का है बावजूद उसके कुछ दुकानदार आपदा में अवसर ढूंढने से पीछे नही रहे। सुबह से फ़ोन बजते रहे, लोग शिकायत करते रहे कि कुछ किराना व्यवसायी महंगे दामों में सामग्री बेच रहे है और ग्राहक द्वारा इसका विरोध किया तो दुकानदार सामग्री खत्म होने की धमकी दें रहे है। सोशल मीडिया पर भी इस बात की चर्चा रही। इस मुश्किल समय मे जहाँ लोगो को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए वहाँ कुछ लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे है।