खबरगुरु (रतलाम) 24 अप्रैल। जिले की पिपलोदा जनपद पंचायत के रानी गांव मे पवन चक्की में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। करीब दो घंटे तक धुआं उठता रहा। मेंटेनेंस के लिए पहुंचे तीन युवक आग लगने से फंस गए हालांकि उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
रतलाम: पवन चक्की में लगी आग, मचा हडकंप :
मेंटेनेंस के लिए पहुंचे तीन युवक फंसे

सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तत्काल मौके पर एसडीआरएफ के जवान, एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी रविंद्र बिलवाल अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा। अग्निशमन वाहन से घटना स्थल पर आग से काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई। कालूखेड़ा थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। तीनों युवक सुरक्षित है और तीन व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सालय भेजा गया।