खबरगुरू (रतलाम) 28 मार्च। नाबालिग, यानी 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़कों पर कार या बाइक-स्कूटर या अन्य वाहन लेकर घूमते हुए नजर आए तो उनकी खैर नहीं। बढ़ते हादसे और अपराधों को रोकने के लिए रतलाम पुलिस का अभियान चलेगा। इसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
25,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है
इसको लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज या कोचिंग आदि से जुड़े मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करके खास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। कोई नाबालिग अगर गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उनके माता-पिता को अधिकतम 25,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
नाबालिग के पास मिला हथियार तो पेरेंट्स भी माने जाएंगे जिम्मेदार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए मिलेंगे तो उन पर कार्रवाई तो होगी साथ ही अगर किसी नाबालिग के पास हथियार मिलता है तो उनके पेरेंट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी। बढ़ते अपराधों में नाबालिगों की भागीदारी रोकने के लिए रतलाम पुलिस अभियान चलाएगी।
रतलाम पुलिस ने माता-पिता को नाबालिग बच्चों को दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने से रोकने की अपील की है।