खबरगुरु (उज्जैन) 18 जनवरी। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर सभी परीक्षाएं स्थगित की गई थी। आज 18 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी की गई है, संशोधित अधिसूचना कुलसचिव के नाम से जारी हुई है।
अधिसूचना में बताया गया है कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण 20 जनवरी से 28 जनवरी तक की विश्वविद्यालयों की परीक्षाओ को स्थगित किया जा रहा है। 28 जनवरी 2022 से परीक्षाएं पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार ही होगी। 20 से 28 जनवरी 2022 तक के प्रश्नप्रत्रों की समय सारणी विश्वविद्यालय शीघ्र ही पृथक से घोषित करेगा।