🔴 पूर्ण आपातकाल घोषित के बाद एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया
खबरगुरु (नई दिल्ली) 1 अप्रैल। दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। फुल इमरजेंसी घोषित होने के बाद एयरपोर्ट पर दमकल वाहन, डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस आदि पहुंच रहे हैं जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके। दुबई (Dubai) जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने जैसे ही उड़ान भरी वह एक चिड़िया से टकरा गई। जिसके बाद 10:46 मिनट पर उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुरक्षित लैंडिंग हो गई। इसी के चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने पुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, जिससे किसी भी हालात से निपटा जा सके। अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। यह एक कार्गो विमान था।