खबरगुरू (उज्जैन) 28 अप्रैल। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ। युवती गलती से ट्रेन में चढ़ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेली की ट्रेन बाद में आएगी तो उसने चलती ट्रेन से उतरने का खतरनाक फैसला लिया।हालांकि हादसे के वक्त मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे और उन्होने युवती को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह की है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रतलाम की रहने वाली 22 वर्षीय युवती शीतल पांचाल गलती से जयपुर-करनूल सिटी एक्सप्रेस में बैठ गई जबकि उसे गाड़ी संख्या 19711 में उज्जैन से भोपाल जाना था। ट्रेन सुबह 07:08 बजे प्लेटफॉर्म पर आई थी और 07:18 बजे चलने लगी थी, जैसे ही उसे दूसरी ट्रेन में बैठे होने का पता चला उसने घबराकर चलती ट्रेन से उतरने का खतरनाक फैसला लिया। घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ट्रेन उस समय प्लेटफॉर्म पर धीमी गति से चल रही थी। RPF जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बाद में शीतल अगली ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हुई।