खबरगुरु (उज्जैन) 15 जनवरी। मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पतंग की चाइना डोर से एक युवती की गर्दन कट गई। युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी से जा रही थी। तभी वो चाइना डोर की चपेट में आ गई और उसका गला कट गया। स्कूटी और सड़क खून से लाल हो गई, यह मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों के भी रोंकटे खड़े हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मृत युवती का नाम नेहा आंजना पुत्री उमेश सिंह है। वह महिदपुर तहसील की रहने वाली है। युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी से जा रही थी तभी जीरो पॉइंट ब्रिज पर चाइना डोर की चपेट में आ गई। हादसे के बाद नेहा मौके पर ही काफी देर तक तड़पती रही और उसकी गाड़ी समेत घटनास्थल पर भी काफी खून फैल गया। अत्यधिक खून बह जाने से युवती की मौत हो गई।
उज्जैन शहर में चाइना डोर पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग चोरी-छिपे चाइना धागे को बेच रहे हैं। जिसके चलते आज इस जानलेवा डोर से एक युवती की मौत हो गई।