खबरगुरू (रतलाम) 7 जून। रतलाम में अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास कर उपलब्धि हासिल की है। संस्था के पांच विद्यार्थी 600 से अधिक अंक लाए हैं। इन विद्यार्थियों को अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट की ओर से एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत एवं डॉ. नीलिमा कुमावत ने बताया कि NEET-24 के रिज़ल्ट में अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कुल 267 विद्यार्थियों में से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है। खास बात यह है कि इंस्टीट्यूट के 5 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें जिसमें संदीप राठौर (637), दिव्यांशी परिहार (637), प्रद्युम्न कुमावत (625), शिवांगी पडियार (605), दिव्या पोरवाल (600) शामिल है। इनमें से कुछ विद्यार्थी पूर्व में कोटा और इंदौर में पढ़ाई करके आ चुके हैं लेकिन उन्हें अपने ही शहर के इंस्टिट्यूट में सफलता मिली है। चयनित विद्यार्थियों की इस सफलता पर सभी को पगड़ी पहनाकर, मंगल तिलक कर सम्मानित किया गया तथा विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें शहर के विभिन्न चौराहों पर रहवासियों ने पुष्प वर्षा कर चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां दी।
ऐसे हुई थी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट की शुरूआत
सन 2019 में अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट ने बड़े लक्ष्य के लिए मात्र दो कमरों से शुरुआत की थी। इस सफर के शुरुआत में 14 विद्यार्थी साथ थे, जिसमें से सात विद्यार्थियों का NEET में चयन हुआ था। बच्चों की मेहनत और सफल मार्गदर्शन के कारण 2020 – 2021 में संस्था के 13 विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा में सफलता हासिल की थी। सकारात्मक ऊर्जा और कड़ी मेहनत के साथ संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने 2023 में NEET परीक्षा में 32 विद्यार्थी एवं 2024 में 100 विद्यार्थियों को सफलता हासिल करवाई।